PayPal Company क्रिप्टो मार्केट में अपना स्टेबल कॉइन लॉन्च करेगी।

Spread the love

( PayPal intrest in crypto, CZ 11th reachest man in world, 96 billions net worth )

PayPal कंपनी क्रिप्टो बिजनेस में उतरने जा रही हैं।

PayPal कंपनी अपना खुद का ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर USDT की तरह ही स्टेबल क्रिप्टो COIN विकसित करने पर विचार कर रही हैं।

ब्लूमबर्ग मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में PayPal company के स्पोकपर्सन Jose Fernandes da Ponte सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (Crypto & Digital Currency) ने कहा कि हम क्रिप्टो मार्केट में एक स्थिर मुद्रा की खोज कर रहे हैं।

कंपनी प्रासंगिक नियामकों के साथ मिलकर यह कार्य करेगी। स्टेबल कोइन का पहला सबूत PayPal के iPhone एप में “PayPal Coin” के रूप में दिखा।

PayPal कंपनी अपने अमेरिकी ग्राहकों के लिए क्रिप्टो कॉइन रखने तथा क्रिप्टो पेमेंट करने की सुविधा checkout with Crypto पहले ही स्टार्ट कर चुकी है।

PayPal company की तरह ही बाकी बड़ी कंपनियां जैसे Meta Platform Inc. (Facebook), Visa Inc. आदि भी क्रिप्टो मार्केट में किसी न किसी रूप में उतरने की तैयारी कर रही है।


96 अरब संपत्ति के मालिक CZ मुकेश अंबानी से ज्यादा धनी हो गए हैं।

CZ
cz

ब्लूमबर्ग मिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार Binance कंपनी के मालिक चांगपेग झाओ (CZ) ने मुकेश अंबानी, मार्क जुकरबर्ग, Google के Larry Page आदि को सम्पत्ति में पछाड़कर दुनिया के 11 वे सबसे धनी व्यक्ति बन गये है।

CZ की कुल सम्पत्ति 96 अरब रुपए है। चांगपेग झाओ ने दुबई में अपना फ्लैट खरीदा है।

CZ दुबई में Binance holding Limited कम्पनी का बिजनेस बढ़ाना चाहते हैं। दुबई के उद्योगपतियों से मिलकर क्रिप्टो मार्केट को स्थापित करना चाहते हैं।


Spread the love

1 thought on “PayPal Company क्रिप्टो मार्केट में अपना स्टेबल कॉइन लॉन्च करेगी।”

Leave a Comment