What is Web 3.0 & how to work on it ?

Spread the love

Web 3.0 kya hai Or internet me kya parivartan layega 

WWW के आविष्कारक टीम बर्नर्स ली ने web 3.0 को सिमेंटिक वेब कहा। टीम बर्नर्स ली ने वेब को विकेंद्रीकृत तथा पारदर्शी व्यवस्था के रूप में बनाना चाहा जिसमें व्यक्तियों को अपने कीमती समय का स्वामित्व प्राप्त होता।

लेकिन इंटरनेट की दिग्गज कंपनीयों Amazon , Google , Microsoft और Facebook ने वेब को एक सेंट्रलाइज्ड व्यवस्था बना दिया जहां उपभोक्ताओं का डाटा इकट्ठा कर , उन्हें विज्ञापन दिखाकर बड़ी मात्रा में धन कमा रहे हैं। 

Diffrence between Web 1.0 & Web 2.0

(Image Credit : google.com)
Web 1.0 Web 2.0
1990 के दशक में Web 1.0 आया जिसमें केवल सीमित जानकारी प्रदान कर सकते थे , इसमें एल्गोरिदम नहीं था जिससे उपयोगी तथा सटीक जानकारी प्राप्त करना कठिन था।

इसमें केवल उपयोगकर्ता पोस्ट बना सकते थे या केवल टिप्पणी कर सकते थे। 
2005 में Web 2.0 आया जिससे यूट्यूब , फेसबुक , विकिपीडिया आदि Web प्लेटफार्म बने । इससे social network और Content दोनों का आदान-प्रदान हो सकता है। इसमें Java , Html , CSS आदि भाषाओं का उपयोग होने लगा।

वर्तमान में Web 2.0 कार्य कर रहा है जिसमें डेटा केंद्रीकृत ( centralised) एजेंसियों या कंपनियों द्वारा संग्रहित किया जाता है।
Web 1.0 & Web 2.0

Definition of Web 3.0 

Web 3.0 से मतलब है डेटा को एक विकेंद्रीकृत तरीके से आपस में जोड़ना तथा अधिक स्वतंत्र , बुद्धिमान और खुले इंटरनेट से है। वेब 3.0 , सिमेंटेक वेब और Artificial Intelligence पर कार्य करेगी।

ब्लॉकचेनWeb 3.0 को मिलाकर इंटरनेट की विकेंद्रीकृत व्यवस्था बना सकते हैं , जिसमें डेटा का मालिक उपयोगकर्ता होगा तथा संपूर्ण लाभ उपभोक्ता को मिलेगा।

अब एक नए प्रकार के इंटरनेट की कल्पना की जा रही है जो आपके द्वारा दिए गए कमांड चाहे वह लिखित हो या आवाज या अन्य किसी माध्यम से हो उनकी सटीक व्याख्या करेगा। 

Web 3.0  AI , IOT तथा सिमेंटिक वेब सिस्टम की सहायता से इंटरनेट को अधिक बुद्धिमान बनाएगा जिससे मशीनें , मानव जैसी बुद्धि के साथ स्मार्ट प्रोग्राम चलाकर उपयोगकर्ता की सहायता कर पाएगी। मनुष्य तथा मशीनों दोनों मिलकर निर्णय लेंगे।

वेब 3.0 की विशेषताएं

Ubiquity :- वैसे तो आज इंटरनेट हर जगह है लेकिन वेब 3.0 में यह सर्वव्यापी होगा लगभग आपके घर की हर मशीन जैसे वॉशिंग मशीन, AC , लाइट आदि इंटरनेट से चलेगी।

Semantic web :- वेब 3.0 में शब्दों तथा उनके अर्थ के बीच संबंध का अध्ययन होगा क्योंकि शब्दार्थ भावना से संबंधित होते हैं जिससे मशीनें भावनाओं को समझने में सक्षम होगी।

Artificial intelligence :- वेब 3.0 में AI आसानी से जुड़ जाएगा जिससे मशीनें स्मार्ट और तेज तरीके से काम कर पाएगी।

भावनाओं को समझ कर यह आपकी सर्च हिस्ट्री के अनुसार आपकी पसंद की जानकारी सबसे पहले प्रस्तुत करेगी जिससे आपका समय बचेगा ।

आर्टिफिशियल इंटरनेट वेब स्पेस में उपलब्ध जानकारियों में से असली व नकली में फर्क कर उपभोक्ताओं के साथ धोखा होने से बचा लेती है।

ऑनलाइन शॉपिंग इंडस्ट्री में AI की मदद से योग्य व अयोग्य उत्पाद की रेटिंग में , सही और गलत में फर्क कर सकते हैं। 

Google के एआई सिस्टम ने हाल ही में Robinhood App की लगभग एक लाख नकारात्मक समीक्षाओं को Play Store से हटा दिया है।

Metaverse क्या है और यह मनुष्यों की कैसे सहायता करेगा ?

3D Grafics :-  Web 3.0 में 3D ग्राफिक के सहयोग से आभासी दुनिया (metaverse) तथा वास्तविक दुनिया के बीच की दूरी को बहुत कम किया जा सकता है , जो स्वास्थ्य , रियल एस्टेट तथा E-commerce क्षेत्रों में लाभप्रद होगी।

10 Best Web 3.0 Project / coins

(1) Brave Browser (Bat token)

(2) Mask

(3) Polkadot (dot token)

(4) Grafics (grt token)

(5) BitTorrent (btt)

(6) Marlin (Pond)

(7) Steem

(8) Fetch.ai (FET)

(9) API3

(10) Elastos (ELA token)

निष्कर्ष 

Web 3.0 अभी अपने प्रारंभिक अवस्था में है अर्थात अभी इसमें बहुत सुधार होना है। Internet का नया रूप व्यक्तिगत , अनुकूलित ब्राउजिंग अनुभव , स्मार्ट तथा विकेंद्रीकृत होगा।

जो न्याय संगत वेब स्थापित करने में सहायता करेगा। इसमें आपकी Privacy और Freedom of Speech के अधिकारों की रक्षा की जाएगी।

Web 3.0 ब्लोकचेन की सहायता से ऐसे इन्टरनेट का निर्माण करेगा जहां डाटा का मालिक उपयोगकर्ता होगा तथा समय व डेटा का मुआवजा उपभोक्ता को मिलेगा।

और यह भी पढ़ें

7 Top Web 3.0 blockchain project that will make high growth in 2022

PayPal Company क्रिप्टो मार्केट में अपना स्टेबल कॉइन लॉन्च करेगी।

FAQ

Brave Browser better than Chrome Browser ?

Yes , क्योंकि Chrome Browser एक सेन्ट्रलाइज्ड application है इसमें आपकी जानकारी को रषित कर उसे मोनेटाइज या बेचा जाता हैं जबकि Brave Browser decentralised application हैं इसमें आपको search history का टोकन के रूप में ईनाम मिलता हैं तथा Privacy बनी रहती हैं।

Web 3.0 examples?

Bat token, Mask token, Steem, Elastos.

Web 3.0 dApps ?

Pancaswape, Uniswap, openSea


Spread the love