नमस्ते दोस्तों आज हम एनएफटी के बारे में बात करेंगे NFT का मतलब है Non fungible token अर्थात जिसका हाथों से लेनदेन ना हो।
NFT क्या है ?
Table of Contents
NFT की मदद से ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर किसी डिजिटल पेंटिंग, पोस्टर, ऑडियो,वीडियो आदि को बेचा व खरीदा जाता है, जिस डिजिटल टोकन के माध्यम से व्यापार होता है उसे NFT कहते हैं।
NFT के माध्यम से Art work की खरीदारी होती हैं तथा यह ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी पर कार्य करती हैं। एनएफटी के माध्यम से आर्टिस्टो तथा कला प्रेमियों को बहुत फायदा हो रहा है,
इस माध्यम में आर्ट का एक डिजिटल सर्टिफिकेट तैयार होता है जिससे असली मालिक का आसानी से पता कर सकते हैं।
Art का आदान-प्रदान या खरीद-फरोख्त क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से होती है। एनएफटी अपने आप में पूर्ण होती हैं तथा उसका लेन-देन एक यूनिट के रूप में होता है।
सबसे पहले ईथेरियम ब्लाकचैन ने अपने प्लेटफार्म पर स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट डेवलप किए इसलिए सबसे पहले एनएफटी Cryptokitties इथेरियम ब्लॉकचेन पर बनी।
लेकिन वर्तमान समय में Etherium , Solana, Binance smart chain, Tron , Wax आदि ब्लोकचेन पर NFT प्लेटफार्म को बनाया जा रहा है जहां NFT का लेन-देन हो रहा है।
Popular NFT market place :-
Cryptocurrency market में बहुत सारे एनएफटी का लेनदेन करने वाले बाजार आ गए हैं उनमें से प्रमुख जिन पर सबसे ज्यादा लोग लेन-देन करते हैं :-
1.Opensea :-
Opensea बहुत पॉपुलर एनएफटी मार्केटप्लेस हैं यहां पर Etherium और Polygon दोनों ब्लॉकचेन पर एनएफटी बना सकते हैं इथेरियम पर फीस ज्यादा लगती है लेकिन पॉलीगोन ब्लॉकचेन पर free में लिस्ट कर सकते हैं।
2.Rarible :-
Rarible भी एक प्रमुख एनएफटी मार्केटप्लेस हैं यहां पर अकाउंट बनाकर एनएफटी बना सकते हैं तथा Buy / Sell भी कर सकते हैं।
3.Axie infinity :-
यह एक वीडियो गेम प्लेटफार्म है या वीडियोगेम प्लेयर की एनएफटी Buy /Sell होती है।
इनके अलावा Binance NFT , Wazirx NFT , SuperRare आदि प्लेटफार्म पर भी एनएफटी buy / sell होती है।
Top popular NFT collections :-
1.The Sandbox :-
सैंडबॉक्स एक play to earn गेम है जो मेटावर्स में ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी तथा NFT को जोड़ती है।
यहां पर आप जमीन खरीद सकते हैं आप उस पर घर बना सकते हैं और उसे Buy / Sell भी कर सकते हैं।
2.cryptopunks :-
क्रिप्टोपंक्स NFT न्यूयॉर्क स्थित लार्वा लैब्स द्वारा डेवलप किया गया है। 10,000 छोटे 8-bit शैली के व्यक्ति है जिनमें प्रत्येक की अलग-अलग विशेषता है।
3.Weird Whales :-
बेन्यामिन अहमद ने नामक पिक्सेल आर्ट वर्क बनाकर एनएफटी के रूप में sell कर बहुत बड़ी मात्रा में रुपए प्राप्त किए।
4. Twitter के सहसंस्थापक जैक डोर्सी ने अपने पहले ट्वीट की एनएफटी बनाकर 2.5 मिलियन डॉलर में सेल की।
Popular Indian nft collections :-
1.Amitabh Bachchan :- अमिताभ बच्चन जी ने अपने पिताजी की कविताओं की एनएफटी बनाई है अपनी फिल्मों के पोस्टरों की NFT बनाई है जो ऑक्शन में sell हो गई है।
2.सलमान खान :- चिंगारी ऐप ने भी सलमान खान की एनएफटी बनाकर सेल करने का विज्ञापन दिया है।
3. सनी लियोनी :- फिल्म अभिनेत्री सनी लियोन ने भी अपनी एनएफटी कलेक्शन लॉन्च करने का बोला है।
4. कमल हासन भी अपनी फिल्मों का NFT कलेक्शन जारी करेंगे।
Opensea par NFT kaise banaye or sell kare| free me NFT kaise banaye?
आजकल चारों तरफ एनएफटी की धूम मची हुई है आप भी अपनी NFT collections बनाकर मार्केटप्लेस में sell कर रुपए प्राप्त कर सकते हैं। OpenSea एक प्रमुख एनएफटी प्लेटफार्म है यहां पर आप NFT बनाकर बेच सकते हैं।
आइए जानते हैं free में NFT कैसे बनाएं?
- OpenSea.io वेबसाइट ओपन करें तथा अपनी जीमेल आईडी से रजिस्टर करें।
- आपके पास डिसेंट्रलाइज्ड वॉलेट जैसे Trust wallet या Metamask wallet होना चाहिए।
- OpenSea में कनेक्ट वॉलेट में मेटामास्क वॉलेट सेलेक्ट करें। OpenSea में free में NFT लिस्ट करने के लिए मेटामास्क वॉलेट में polygon blockchain सिलेक्ट करें।
- सेटिंग में जाकर प्रोफाइल सेट करें।
- अपने अकाउंट का कोई नाम सेलेक्ट करें तथा प्रोफाइल फोटो लगाए।
- My collection में create पर क्लिक करें तथा कलेक्शन का नाम रखें जो आपकी NFT से रिलेटेड हो।
- Category सेट करें जैसे Art, mp3 domain आदि
- 350×350 size की JPG,Webp,PNG कोई भी फोटो जो 100 एमबी से ज्यादा नहीं हो, को लगाएं।
- डिस्क्रिप्शन में फोटो के बारे में लिखकर Create पर क्लिक करें तथा मेटामास्क से साइन अप करें।
- इस प्रकार एनएफटी क्रिएट हो जाएगी अब एनएफटी को सेल करने के लिए Listing पर क्लिक कर सेल पर क्लिक करें।
- तीन ऑप्शन दिखाई देंगे
- (1)Sell Price :- इसमें इथेरियम , डाई आदि कॉइन सिलेक्ट कर एनएफटी की रेट, समय तथा एक्सपायरी डेट सेट करें।
- (2)Highest bid :- इसमें जो व्यक्ति सबसे बड़ी बोली लगाएगा वह एनएफटी खरीद सकेगा।
- (3)Bundle :- इसमें आप अपनी किसी अन्य NFT के साथ इस NFT को बंडल करके sell कर सकते हैं।
- Post Listing पर क्लिक करें।
- मेटामास्क वॉलेट से साइन अप करें यदि आप ईथेरियम ब्लॉकचेन पर एनएफटी बना रहे हो तो गैस फीस लगेगी लेकिन यदि आप पॉलीगोन ब्लॉकचेन पर एनएफटी बना रहे हो तो एनएफटी फ्री मेल लिस्ट हो जाएगी। मेरे अनुसार आपको पॉलीगोन पर फ्री में लिस्टिंग करनी चाहिए।
- अपनी एनएफटी की रेट तय करें।
- Sell ऑप्शन पर क्लिक करें।
इस प्रकार आपकी NFT OpenSea प्लेटफार्म पर सेल के लिए लिस्ट हो जाएगी।
मैं आशा करता हूँ कि आपको मेरा यह Article पसंद आया होगा। यदि आपको मेरा यह Article Helpful लगा हो तो इस Article को जरूरतमंद लोगों के साथ जरूर Share कीजिये।
और यह भी पढ़ें :
4 NFT market places which will grow in 2022
गूगल ने मेटावर्स गेमिंग कम्पनी Carry1st में किया निवेश।
3 thoughts on “NFT क्या है और free में NFT कैसे बनाएं ?”