YouTube भी अपने प्लेटफार्म पर NFT को भविष्य में करेगा सपोर्ट।
Facebook, Instagram और Twitter ने हाल ही में घोषणा की है कि वे अपने प्लेटफार्म पर NFT को सपोर्ट करेंगे।
अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म YouTube भी अपने प्लेटफार्म पर NFT को करेगा सपोर्ट।
यूट्यूब के सीईओ सुसान वोज्सिकी ने अपने YouTube कम्युनिटी को पत्र लिखकर बताया कि
कंपनी भविष्य में यूट्यूब क्रिएटर्स के राजस्व के संभावित स्रोत के लिए उभरती हुई नई प्रौद्योगिकियों पर कार्य कर रही है, उनमें से NFT भी एक है।
क्रिएटर्स अपनी NFT बनाकर उसे अपनी कम्युनिटी में शेयर कर सकते हैं तथा उसे बेच भी सकते हैं।
NFT का व्यापार NFT प्लेटफार्म जैसे :- OpenSea.io, Rarible, FTX NFT आदि पर उपस्थिति हैं।
यह तो भविष्य ही बताएगा की YouTube अपने क्रिएटर्स के लिए इस फीचर या सेवा को कैसे जोड़ता हैं।
NFT एक डीजिटल एसेट है जो वेब 3.0 तथा ब्लॉकचेन पर कार्य करता हैं तथा इसकेे माध्यम से डीजिटल आर्ट खरीद-बेच सकते हैं।
Ryan Wyatt ब्लॉकचेन और Web 3.0 जो कि नए क्षेत्र हैं उनमें अपनी प्रतिभा दिखाना चाहते हैं
इसलिए YouTube गेमिंग के मुख्य अधिकारी पद से इस्तीफा दे दिया है और पाॅलीगोन स्टूडियोज के CEO के रूप में पद ज्वाइन किया हैं।
इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर NFT को करेंगे सपोर्ट !
अतः भविष्य में उसे Web 3.0 और NFT के क्षेत्र में बहुत विकास होगा। इसलिए सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म NFT की ओर आकर्षित हो रहे हैं।