NFT को करेंगे सपोर्ट सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर !

Spread the love

सोशल मीडिया कंपनी Meta ( source : facebook.com ) जल्दी ही अपने प्लेटफार्म फेसबुक और इंस्टाग्राम पर NFT को बनाने और buy / sell का ऑप्शन लाने का सोच रही हैैं,

सूत्रों के अनुसार फिलहाल यह शुरुआती स्टेज में है, उपयोगकर्ता NFT को अपने प्रोफाइल पर लगा सकते हैं।

NFT का जलवा चारों और दिख रहा है खिलाड़ी, मशहूर हस्तियां, कलाकार और सिंगर सभी अपने NFT कलेक्शन जारी कर रहे हैं उदाहरण के लिए अमिताभ बच्चन, सलमान खान, सनी लियोनी, कमल हासन आदि।

फेसबुक, इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर NFT आने से लोगों में NFT के प्रति जागरूकता बढ़ेगी जिससे व्यापार भी बढ़ेगा।

NFT क्या हैं ?

NFT एक नॉन फंजेबल डिजिटल टोकन हैं जो ब्लॉकचेन पर आधारित हैं।

कोई भी व्यक्ति, कलाकार अपनी कला को ब्लॉकचेन पर प्रदर्शित कर NFT के माध्यम से लेनदेन कर सकते हैं।

इसमें कला का मालिकाना हक ब्लॉकचेन पर सुरक्षित रहता हैं।

Free में NFT बनाकर कैसे बेचें और पैसे कमाये।

ट्विटर की प्रोफाइल पिक्चर पर लगा सकेंगे NFT !

Twitter Twitter ( source : Twitter.com )कंपनी ने अभी ios एप पर NFT का फीचर Twitter ब्ल्यू सब्सक्रिप्शन वालों के लिए जारी किया है,

जो भविष्य में एंड्रॉयड, डेस्कटॉप तथा वेब प्लेटफार्म पर भी जारी होगा।

(Source : Twitter.com)

आप NFT को अपने प्रोफाइल पर लगा सकेंगे इसके लिए ट्विटर अकाउंट को पब्लिक क्रिप्टो वालेट से जोड़ना होगा।


Spread the love

3 thoughts on “NFT को करेंगे सपोर्ट सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर !”

Leave a Comment