माइक्रोसॉफ्ट ने रखा मेटावर्स में कदम, कैंडी क्रश सागा गेम बनाने वाली कंपनी Activision Blizzard को खरीदा।

Spread the love

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने गेमिंग दुनिया की बड़ी कंपनी एक्टिविजन ब्लीजार्ड जिसने candy crush saga, Call of Duty, Warcraft आदि गेम बनाई हैं, को 68.7 बिलियन डॉलर में खरीद लिया हैं।

माइक्रोसॉफ्ट ( Image credit : Twitter )

2023 तक डील कंप्लीट हो जाएगी तथा मालिकाना हक माइक्रोसॉफ्ट का होगा, Microsoft CEO सत्य नडेला ने यह बात Twitter पर साझा की।

इस डील के बाद माइक्रोसॉफ्ट दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी।

Blizzard’s Games

एक्टिविजन ब्लीजार्ड ( Activision Blizzard ) एक अमेरिकी वीडियो गेम कंपनी हैं इसका मुख्यालय कैलिफोर्निया में है।

सत्य नडेला के अनुसार “आज गेमिंग सभी प्लेटफार्म पर मनोरंजन में सबसे तेज कथा रोमांचक श्रेणी है और मेटावर्स प्लेटफार्म के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।”

सत्य नडेला ने पहले ही मीटिंग ऐप Microsoft Teams में मेटावर्स का अनावरण कर दिया है जिससे दिसंबर 2022 तक डिजिटल अवतार व स्पेस पेस कर पाएंगे।इस प्रकार बड़ी टेक कंपनियां मेटावर्स और NFT मार्केट प्लेस में प्रवेश कर रही हैं।

मेटा (फेसबुक) अपने वीआर (मेटावर्स) प्लेटफार्म पर माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 365 के उत्पादों को लाएगी तथा भविष्य का आभासी कार्यालय बनाएगी।

मार्क जुकरबर्ग ने बताया कि “भविष्य का आभासी कार्यालय” बनाने के लिए ऑफिस 365 एप्स का उपयोग करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी की है।

माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्य नडेला ने कहा कि ऑफिस 365 की टीम वीडियो कॉलिंग ऐप मेटा के क्वेस्ट तथा क्वेस्ट प्रो वर्चुअल रियलिटी हेडसेट के साथ एकीकृत होगी, जिससे लोग बोर्डरूम के समान वर्चुअल स्पेस में इकट्ठा हो सकेंगे।

हम लोगों को एक दूसरे से जुड़ने के नए उपाय देने के लिए मेटा क्वेस्ट प्रो में माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के मीटिंग अनुभव ला रहे हैं।

मेटा का क्वेस्ट प्रो उपकरण बहुत खास उपलब्धियों वाला हैं।

Office 365 के उत्पाद जैसे excel, world, PowerPoint आदि को भी मेटा वर्चुअल रियलिटी (VR) के भीतर उपलब्ध कराया जाएगा।


Spread the love

1 thought on “माइक्रोसॉफ्ट ने रखा मेटावर्स में कदम, कैंडी क्रश सागा गेम बनाने वाली कंपनी Activision Blizzard को खरीदा।”

Leave a Comment