Google ने क्रिप्टोकरंसी तथा मेटावर्स में किया प्रवेश !

Spread the love

गूगल ने मेटावर्स गेमिंग कम्पनी Carry1st में किया निवेश।

Carry1st ( source : Google.com )

दुनिया की जानी-मानी टेक कंपनी Google ने साउथ अफ्रीकन कंपनी Carry1st जो कि Web 3.0 और Metaverse तथा Mobile Gaming पर कार्य करती हैं,

उसमें निवेश किया है।

Carry1st कंपनी के CEO रोबिन कोकर के अनुसार निवेश से मेटावर्स पर Play to Earn  गेम्स डवलप करने के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाएंगे।

Carry1st कंपनी का कारोबार 18 देशों में फैला है, इसके मुख्य गेम है Mine Rescue, Match League और Football Clash आदि।

गूगल कंपनी को अगले 10 वर्ष में दक्षिण अफ्रीका में  इंटरनेट पर यूजरबेस बढ़ता दिखाई दे रहा है इसलिए उसने इन्वेस्टमेंट किया है।

Google डिजिटल कार्ड में रख सकेंगे बिटकॉइन

Google

ब्लूमबर्ग के अनुसार गूगल कंपनी के वाणिज्य विभाग के मुख्य अधिकारी बिल रेड्डी ने बताया कि अपनी कार्य क्षमता को सक्षम करने के लिए Google ने क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज Coinbase तथा क्रिप्टोकरेंसी भुगतान प्रोसेसर Bitpay के साथ साझेदारी की है।

गूगल के डिजिटल कार्ड में क्रिप्टोकरेंसी को स्टोर कर सकते हैं यद्यपि कंपनी लेनदेन के लिए Bitcoin स्वीकार नहीं कर रही है।

Coinbase क्रिप्टोकरेंसी मार्केटप्लेस में बड़ा नाम हैं।

और यह भी पढ़ें :

YouTube भी NFT को भविष्य में करेगा सपोर्ट।

माइक्रोसॉफ्ट ने रखा मेटावर्स में कदम।

PayPal Company क्रिप्टो मार्केट में अपना स्टेबल कॉइन लॉन्च करेगी।


Spread the love

1 thought on “Google ने क्रिप्टोकरंसी तथा मेटावर्स में किया प्रवेश !”

Leave a Comment