(work of Ethereum, ethereum 2.0, advantage of Ethereum, disadvantage of ethereum, application on ethereum network)
Ethereum क्या है?
Table of Contents
Ethereum ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी पर आधारित एक ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म हैं। Ethereum ब्लॉकचेन तकनीक के द्वारा आप cryptocurrency को भेज व प्राप्त कर सकते हैं।
एथेरियम ब्लाकचैन पर पेमेंट के अलावा Application भी बना सकते हैं।
यह दुनिया की प्रोग्रामेबल ब्लॉकचेन हैं, ब्लॉकचेन जगत में सबसे ज्यादा dApps एथेरियम प्लेटफार्म पर बने हैं। बिटकॉइन के बाद दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी हैं।
Vitalik Buterin : विटालिक ब्युटरिन का जन्म 13 जनवरी 1994 को रूस में हुआ था। विटालिक रशियन-कैनेडियन नागरिक है और एक बहुत ही उम्दा प्रोग्रामर व कोड डवलपर हैं। 2012 में विटालिक ब्युटरिन ने इंटरनेशनल ओलंपियाड में informatics विषय में कांस्य पदक जीता। विटालिक एथेरियम के संस्थापकों में से एक है, 2013 में एथेरियम पर श्वेतपत्र जारी कर इसके भविष्य के बारे में बताया। विटालिक बिटकॉइन पत्रिका के भी सह-संस्थापक हैं। विटालिक ब्लॉकचेन के मुख्य डेवलपर हैं तथा इनके पास 325104 एथेरियम हैं। |
Work of Ethereum
Ethereum ब्लॉकचेन( decentralised digital ledger) पर कार्य करता है, जहां सभी लेनदेन सत्यापित और रिकॉर्ड किए जाते हैं।
Ethereum ब्लॉकचेन का नेटिव टोकन ईथर (ETH) हैं, यह Proof-of-Work सिस्टम पर कार्य करता है।
माइनरों या लेनदेन की पुष्टि करने वाले प्रतिभागियों को क्रिप्टोकरंसी टोकन इथर(ETH) से पुरस्कृत किया जाता हैं।
जिस प्रकार सॉफ्टवेयर कंप्यूटर में चलते हैं, उसी प्रकार एथेरियम blockchain पर एप्लीकेशन बनाकर चला सकते हैं। जो वित्तीय लेनदेन डाटा स्टोर आदि कार्य कर सकते हैं।
What is ethereum 2.0
प्राथमिक Etherium का जैसे-जैसे उपयोग तथा यूजर बेस बढ़ने लगा, वैसे-वैसे ब्लॉकचेन की गति धीमी होकर ट्रांजैक्शन में देरी होने लगी।
गैस फीस भी बढ़ने लगी। एथेरियम प्रूफ ऑफ वर्क पर कार्य करता हैं जिससे इसमें ज्यादा बिजली की खपत होती हैं।
इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए Ethereum डेवलपर्स ने एथेरियम को Ethereum 2.0 में परिवर्तित कर रहे हैं।
Ethereum 2.0 :- Ethereum 2.0 से मतलब है एथेरियम नेटवर्क को कई चरणों में अपग्रेड कर ज्यादा सुरक्षित, स्केलेबल बनाना तथा गैस फीस को कम करना है।
अभी Ethereum ब्लॉकचेन पर 12 सेकंड में 1 ब्लॉक बनता हैं, जिसे बढ़ाकर 1 सेकंड में हजारों ट्रांजिशन सफलतापूर्वक हो ऐसा बनाना है।
Ethereum 2.0 में Beacon chain इसका प्रथम पड़ाव है। Beacon chain में एथेरियम POW से POS पर सिफ्ट होगा।
इसमें कोई भी व्यक्ति 32 एथेरियम को स्टैक करके वैलिडेटर बन सकता है और लाभ ले सकता है। इससे पर्यावरण प्रदूषण भी नहीं होगा तथा माइनिंग को बहुत ही किफायती बनाएगा।
Ethereum 2.0 में अगला कदम एथेरियम ब्लॉकचेन को Shard Chain की तरफ ले जाना है यह अपग्रेड 2022 में होने की संभावना है।
Ethereum 2.0 मे Web assembly (ewasm)
नामक अपग्रेड Ethereum ब्लोकचेन पर बनने वाली dApps के स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट की रफ्तार को बढ़ई का बढ़ाएगा तथा गैस फीस को कम करेगा
Difference between Bitcoin & ethereum in Hindi
Bitcoin | Ethereum |
1.बिटकॉइन का उपयोग क्रिप्टोकरंसी के रूप में होता है। 2.Bitcoin नेटवर्क पर एक नई ब्लॉक को मान्य करने में 10 मिनट का समय लगता है। 3.बिटकॉइन की क्वांटिटी 21 मिलियन है अर्थात फिक्स है। 4.बिटकॉइन पर एप्लीकेशन डेवलपर नहीं हो सकती है। | 1.एथेरियम का उपयोग क्रिप्टोकरंसी, डाटा स्टोरेज, डिसेंट्रलाइज एप्लीकेशन तथा स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट आदि बनाने में किया जाता है। 2.एथेरियम नेटवर्क पर लेन-देन तेजी से होता है, एक नए ब्लॉक को मान्य करने में 12 सेकंड लगते है। 3.Etherium नेटवर्क टोकन इथर (ETH) की कोई लिमिट नहीं है। |
Advantage of Ethereum network
एथेरियम नेटवर्क विकेंद्रित है अर्थात देनदार तथा तथा प्राप्त करने वाले के अलावा तीसरे पक्ष (दलाल) की जरूरत नहीं है।
एथेरियम ब्लॉकचेन इंडस्ट्री का सबसे बड़ा नेटवर्क है।
एथेरियम ब्लाकचैन सिस्टम की मैनेजमेंट टीम इसे सफल बनाने के लिए लगातार नए नए प्रयोग कर रहे हैं। एथेरियम ब्लाकचैन अन्य प्रतिद्वंद्वियों से ज्यादा सुरक्षित है।
Disadvantage of ethereum blockchain
Gas fees एथेरियम नेटवर्क पर ट्रांजैक्शन करने पर जो चार्ज के gas fees के रूप में लगता है वह अन्य नेटवर्क से ज्यादा है।
Gas :- Ethereum network पर व्यवस्था को बनाए रखने तथा सुचारू रूप से चलाने के लिए आवश्यक कम्प्युटेशनल गतिविधी की मात्रा Gas के द्वारा मापी जाती है। यह एथेरियम नेटवर्क को सुरक्षित रखता है। Gas Fees :- एथेरियम ब्लॉकचेन पर संपन्न होने वाले लेन-देन के लिए लिया जाने वाला शुल्क। |
Gas Fees = Gas Unit × Base Fees + Tip
21000 × 100 + 10
= 2310000 gwei ( 0.00231 ETH)
Application run on ethereum network
ERC – 20 :- ERC -20 टोकन एथेरियम नेटवर्क का महत्वपूर्ण तथा मानक टोकन है या नेटवर्क के नियमों की सूची प्रदान करता है जो सभी इटेरियम नेटवर्क पर कार्य करने वाले टोकन को मानना होता है।
वर्तमान समय तक की 3 मिनट रुक पर लगभग 442647 ERC – 20 टोकन कार्य कर रहे हैं।
DeFi :- Decentralised Finance सिस्टम को एथेरियम नेटवर्क पर चलाया जा रहा है। यह फाइनेंस सिस्टम को विकेंद्रित कर देते हैं अर्थात बैंक जैसी संस्था की जरूरत नहीं है।
इसमें क्रिप्टोकरंसी को आप उधार देकर (staking) उस पर ब्याज रूपी रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं इस सिस्टम में कोई भी बिचोलिया नहीं होता है।
उदाहरण : Aave, Compound Finance आदि
NFT :- Non fungible token (NFT) की मदद से ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर किसी डिजिटल पेंटिंग, पोस्टर, ऑडियो,वीडियो आदि को बेचा व खरीदा जाता है, जिस डिजिटल टोकन के माध्यम से व्यापार होता है उसे NFT कहते हैं।
Ethereum ब्लॉकचेन नेटवर्क पर इत्यादि प्लेटफार्म कार्य कर रहे हैं जो NFT की खरीद-फरोख्त सर्विस प्रदान करते हैं।
Domain Service :- Ethereum Name Service ( ENS ) एथेरियम ब्लॉकचेन नेटवर्क पर वेबसाइट, ब्लॉग आदि की डोमेन सर्विस प्रदान कर रहे हैं।
Web Browser :- Metamask , Brave Browser आदि एथेरियम नेटवर्क पर चलने वाले ब्राउज़र हैं।
निष्कर्ष :
Ethereum ब्लाकचैन बहुत ही सफल प्लेटफार्म है इस पर बनने वाली एप्लीकेशन भविष्य में तकनीकी दुनिया में बहुत बड़ा उलटफेर करेगी।
अभी एथेरियम नेटवर्क पर Gas फीस ज्यादा है, Ethereum 2.0 के बाद एथेरियम नेटवर्क पर और ज्यादा कंपनियां अपने प्रोडक्ट लॉन्च करेगी। इथर (ETH) टोकन की भविष्य में और प्राइस बढ़ेगी।
और यह भी पढ़ें:
इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर NFT को करेंगे सपोर्ट ।
वजीरएक्स एक्सचेंज पर अकाउंट कैसे बनाएं
क्रिप्टो से पैसिव इनकम कैसे जनरेट करें
FAQ
Ethereum ki price kya hai ?
31 December 2021 ethereum price 3800 dollar
ethereum 2.0 me miners ko kitane minimum ETH token ki staking karani hai ?
32 ETH
3 thoughts on “What is Ethereum and how does it work ?”