What is metaverse & how to help in your life ?

Spread the love

Metaverse क्या है और यह कैसे कार्य करता है ?

आज के भौतिक जीवन में कई ऐसे उपकरण या गैजेट आ गए हैं जिनके रिमोट के बटन को दबाते ही किसी भी कार्य को संभव कर देते हैं जैसे मोबाइल, जीपीएस आदि।

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी भी उसी रूप में अगला कदम है NFT , Game के अलावा अब मेटावर्स भी ब्लॉकचेन पर नया इतिहास लिखने जा रहा है।

पहले हम केवल अपने मित्रों से फोन पर बात ही कर सकते थे फिर वीडियो कॉल का जमाना आया और बातचीत के साथ उनको देख भी सकते हैं अब मेटावर्स की सहायता से हम वर्चुअली उनके सामने प्रकट होकर बात कर पाएंगे, ऐसा महसूस होगा जैसे वास्तव में हम उनके सामने उपस्थित है।

Metaverse definition

Metaverse means एक ऐसी online दुनिया जिसका कोई अन्त नहीं अर्थात अनन्त ब्रह्माण्ड।Metaverse टेक्नोलॉजी एक ऑनलाइन 3D वर्चुअल स्पेस की अवधारणा या आभासी दुनिया है जो उपयोगकर्ताओं को उनके जीवन के पहलुओं से जोड़कर कई कार्य को कम समय में पूर्ण करने में सहायता करेगी।

जैसे Metaverse की मदद से आप अपने वर्चुअल ऑफिस में बैठकर मीटिंग ले सकते हैं, आप Pubg , Fortnite जैसी गेमों में अंदर जाकर खेल पाएंगे।

यह सब VR Headset या AR Lens और चश्मे की मदद से मेटावर्स में संभव होगा। मेटावर्स सोशल मीडिया, गेमिंग के अलावा डिजिटल पहचान पत्र, विकेंद्रीकरण , अर्थ व्यवस्थाओं को जोड़कर मनुष्य के जीवन को आसान तथा तेज बनाएगा।

फेसबुक जैसी बड़ी कंपनी के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने भी अपनी कंपनी का नाम Facebook Inc. से बदलकर Meta Platform, Inc. कर दिया है। यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से आगे एक वर्चुअल दुनिया की ओर कदम है। मेटावर्स की अवधारणा नील स्टीफेनसन द्वारा फेंटेसी उपन्यास Snow Crash में सबसे पहले दी गई थी।

AR / VR क्या है तथा how to work it ?

video credit : Microsoft/ YouTube.com, Microsoft Metaverse

Virtual Reality (VR) :- वर्चुअल रियलिटी से मतलब है आभासी या नकली वास्तविकता। इसमें व्यक्ति एक VR Headset की मदद से कृत्रिम 3D दुनिया के चारों ओर देखने , बातचीत करने तथा प्रतिक्रिया करने में सक्षम होता है। यह वास्तविक दुनिया से बिल्कुल अलग है लेकिन वास्तविक होने का एहसास कराती है इसका अनुप्रयोग वीडियो गेम, चिकित्सा सेवा, सैन्य गतिविधियों में किया जा रहा है।

Augmented Reality :- संवर्धित वास्तविकता , आभासी दुनिया बनाने में वर्चुअल रियलिटी की सहायता करती हैं तथा यह कंप्यूटर द्वारा होती है। AR का कार्य वास्तविक और आभासी दुनिया का संयोजन करना ,  वास्तविक समय का वार्तालाप तथा वस्तुओं का सटीक 3D रजिस्ट्रेशन करना है।

इसमें कंप्यूटरों में पहले से रक्षित जानकारियों को आपकी वास्तविक दुनिया से जोड़ा जाता है जैसे snapchat में आपके चेहरे पर कभी दाढ़ी, कभी चश्मा सब सेट हो जाते हैं आपके चेहरे के अनुसार तथा वास्तविक भी लगते हैं। भविष्य में कैरेक्टर आपकी फोन स्क्रीन पर 3D रूप में बाहर आकर दिखाई देंगे।

Use case of Metaverse applications ( मेटावर्स के लाभ )

भविष्य में हम मेटावर्स का उपयोग कर जीवन की बहुत सारी समस्याओं के समाधान खोजेंगे। Metaverse के कुछ फायदों के बारे में जानते हैं :-

1.मेटावर्स से वीडियो गेम खेलने का रोमांच बढ़ गया है ऐसा लगता है जैसे हम खुद गेम में खड़े हैं और कैरेक्टर के साथ गेम खेल रहे हैं। उदाहरण फोर्टनाइट

2. मेटावर्स के उपयोग से भविष्य में 3D Metaverse lands, ऑफिस बनेंगे जिसमें आप अपने सहयोगियों के साथ वर्चुअल मीटिंग तथा बातचीत कर सकते हैं।

3. Metaverse apps का चिकित्सा क्षेत्र में उपयोग कर बहुत प्रसिद्ध डॉक्टर अपने ऑफिस में बैठकर दूरदराज इलाकों में अपनी सेवाएं दे सकेंगे तथा ऑपरेशन कर सकेंगे।

4. सैन्य सेवा में मेटावर्स बहुत सहायता कर सकता है।

मेटावर्स की कमियां :-

मेटावर्स से लाभ के साथ कुछ कमियां भी है।

1.मेटावर्स टेक्नोलॉजी में उपयोगकर्ताओं की व्यक्तिगत सूचनाओं को कंपनियां एकत्र कर गलत उपयोग कर सकती हैं।

2.Metaverse का लगातार उपयोग करने पर उपयोगकर्ता को लत लगने का डर रहता है जैसे वीडियो गेम की लत जिससे अवसाद, मोटापा, चिंता जैसी बीमारियां बच्चों में हो रही है।

3.मेटावर्स के उपयोग से लोगों में दूरियां बढ़ने की चिंता तथा वास्तविक और आभासी में पहचान करने की चिंता आदि चिंतन का विषय है।

Example of Metaverse (मेटावर्स के उदाहरण) :-

1.Second Live

2.Axie infinity

3.Decentraland 

4.Sandbox 

5.Enjin

निष्कर्ष :-

अभी मेटावर्स टेक्नोलॉजी को बहुत बड़ा रास्ता तय करना है तथा खुद को मनुष्य के जीवन स्तर को सुधारने वाला तथा सहायता करने वाले के रूप में स्थापित करना है। भविष्य में metaverse के Sci-fi उपयोग और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी की सहायता से नए प्रोडक्ट दिखाई देंगे। 

आशा है आपके मेटावर्स व  ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के बारे में इस लेख ने आपके ज्ञान को बढ़ाने में सहायता की होगी।

FAQ

VR और AR की full form क्या हैं ?

VR – Virtual Reality

AR – Augmented Reality

5 best Metaverse coin name ?

(1) Decentralend (2) The Sandbox (3) Engin (4) Axie infinity (5) Theta

Future of Metaverse ?

मेटावर्स का भविष्य बहुत उज्जवल है, फिर चाहे वह शॉपिंग करना हो, वर्चुअल मीटिंग, गेट टुगेदर हो या किसी दोस्त से मिलना हो सब वर्चुअल होगा।

अन्य लेख पढ़ें :-

blockchain technology bhavishay me kya parivaratan layegi ?


Spread the love