ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी अभी दुनिया में नया फिल्ड हैं। ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर बहुत सारे प्लेटफार्म कार्य कर रहें हैं, उनमें से एक हैं Cardano blockchain।
What is Cardano blockchain and ADA Coin in Hindi
Table of Contents
Cardano ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर कार्य करने वाला प्लेटफार्म है, चार्ल्स हाॅकिंसन ने 2015 में कार्डोनो फाउंडेशन तथा ब्लॉकचेन इंजीनियरिंग कंपनी IOHK की स्थापना की।
उनका मुख्य उद्देश्य प्रूफ ऑफ स्टेक पर कार्य करने वाली Cardano ब्लॉकचेन का निर्माण करना।
Charles hoskinson: चार्ल्स हॉकिंसन एक अमेरिकी नागरिक है इनका जन्म 5 नवंबर 1987 को हवाई में हुआ था। इन्होंने एनालिटिक नंबर थ्योरी विषय में यूनिवर्सिटी आफ डेनवर तथा कोलोराडो यूनिवर्सिटी से अध्ययन किया। चार्ल्स हॉकिंसन एक सॉफ्टवेयर डेवलपर इंजीनियर है तथा एथेरियम ब्लाकचैन के विटामिन ब्युटरिन के साथ प्रारंभिक सह-संस्थापक हैं। Ethereum परियोजना के व्यवसायीकरण मुद्दे पर चार्ल्स हॉकिंसन ने एथेरियम टीम को छोड़ दिया। 2014 में IOHK कंपनी का गठन किया जिसका मुख्य उत्पाद कार्डोनो ब्लॉकचेन हैं। |
इसका संचालन कार्डोनो फाउंडेशन, IOHK , तथा Imurgo मिलकर करते हैं। इस ब्लॉकचेन का नाम मशहूर इटेलियन बीजगणितज्ञ गिरोलामो कार्डोनो के नाम पर किया गया।
Cardano blockchain का नेटिव टोकन 2017 में लॉन्च किया, जिसका नाम ADA coin इंग्लैंड की प्रसिद्ध गणितज्ञ ऑगस्टा एडा किंग के नाम पर रखा गया।
यह प्रूफ ऑफ स्टेक पर कार्य करने वाली क्रिप्टोकरंसी हैं। जिसका मूल उद्देश्य बिटकॉइन व एथेरियम की scalability, interoperability और regulatory अनुपालन में आने वाली समस्याओं को दूर कर पर्यावरण अनुकूलित तथा फास्ट ब्लॉकचेन बनाना हैं।
How does Cardano (ADA) work?
Cardano को तीसरी पीढ़ी की ब्लॉकचेन के रूप में विकसित किया गया है जो bitcoin और Ethereum की कमियों को दूर करेगा।
कार्डोनो Ouroboros नामक Proof-of-stake प्रोटोकॉल का उपयोग करता है जिसमें काफी कम ऊर्जा का उपयोग होता हैं।
इसमें दो लेयर है एक बिटकॉइन के समान जिस पर ADA टोकन का ट्रांजैक्शन होता है तथा दूसरी लेयर एथेरियम के समान जिस पर dApps तथा स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट बना सकते हैं।
Cardano blockchain roadmap
कार्डोनो के विकास को पांच युगो में वर्गीकृत किया गया हैं :-
1.Byron :- सितंबर 2017 में Cardano के बायरन युग की शुरुआत हुई इसमें तेज ट्रांजैक्शन के लिए और उपयोग के लिए Daedalus wallet, desktop wallet, तथा emurgo wallet को डिजाइन
तथा लॉन्च किया गया इस युग में 30 से अधिक एक्सचेंज पर ADA Coin को लांच किया गया।
2. Shelley :- शैली युग सरल सुरक्षित तथा बिना रुकावट के ट्रांजैक्शन के लिए डिजाइन किया गया हैं।
इसमें अधिक nodes नेटवर्क प्रतिभागियों द्वारा चलाए गए, जिससे वह डिसेंट्रलाइजेशन की तरफ एक और कदम बढ़ा।
इसमें stake, Pools और प्रतिभागियों के लिए इंसेंटिव तथा रिवार्ड सिस्टम जारी किया गया।
3.Goguen :- गोगुएन युग में मुख्य कार्य कार्डोनो ब्लॉकचेन पर Plutus, Marlowe आदि स्मार्ट कांटेक्ट को एक्टिव करना
जिससे वित्तीय और व्यावसायिक विशेषज्ञों को बिना किसी तकनीकी ज्ञान के स्मार्ट कंट्री बनाने की अनुमति मिले।
बहु मुद्रा लेजर के जुड़ने से कार्डोनो की उपयोगिता और भी बढ़ जाएगी। उपयोगकर्ता Cardano blockchain पर अपने डिजिटल टोकन का निर्माण कर सकेंगे।
4.Bosho :- बोशो युग में Cardano नेटवर्क की मापनीयता और अंत:क्रियाशीलता में सुधार किया जाएगा।
बोशो में मुख्य कार्डोनो ब्लॉकचेन के साथ साइड चैन को जोड़कर उस पर ऑफ्लोडिंग कार्य द्वारा प्रायोगिक सुविधाओं को पेश करना हैं।
इससे मुख्य कार्डोनो ब्लॉकचेन लचीली, टिकाऊ और सुरक्षित प्लेटफार्म हो जाएगी।
5.Voltaire :- वॉल्टेयर युग Cardano blockchain को आत्मनिर्भर बनाएगा। प्रतिभागी कार्डोनो ब्लॉकचेन को सफल बनाने के लिए वोटिंग कर Cardano ब्लॉकचेन में सुधार करने के लिए प्रस्ताव दे सकेंगे।
नेटवर्क को धन उपलब्ध कराने के लिए एक ट्रेजरी से जोड़ा जाएगा। संपूर्ण रोड मेप पूर्ण होने के बाद IOHK company का प्रबंधन हट जाएगा तथा कार्डोनो ब्लॉकचेन पूर्णत: डिसेंट्रलाइज्ड हो जाएगी।
Advantage of cardano blockchain
1. Fast transaction :- Cardano ब्लॉकचेन पर 250+ ट्रांजैक्शन पर सेकंड होते हैं जो एथेरियम ब्लॉकचेन से बहुत ज्यादा है।
2.Cheap gas fees :- ट्रांजैक्शन फीस बहुत कम है औसतन प्रत्येक टेंशन में 0.1 ADA लगता है जो अन्य ब्लॉकचेन से कम हैं।
3.Decentralization :- Cardano नेटवर्क में प्रत्येक प्रतिभागी Nodes वैलिडेटर है अतः यह पूर्णतः डिसेंट्रलाइज्ड है।
4.Passive income :- प्रत्येक ADA coin होल्डर कॉइन को stake कर Passive income जनरेट कर सकता हैं।
निष्कर्ष :
Cardano blockchain का विजन है क्रिप्टो व ब्लॉकचेन जगत में एक महत्वपूर्ण प्लेटफार्म बनाना जो पूर्णतः डिसेंट्रलाइज्ड हो।
इस तीसरी पीढ़ी के ब्लॉकचने नेटवर्क के वादे बहुत बड़े हैं।
यदि सभी को सफल रूप से पूर्ण किया तो ADA Coin भविष्य में Ethereum और Binance कॉइन को मार्केट कैप में टक्कर देगा।
और यह भी पढ़ें :
NFT को करेंगे सपोर्ट सोशल मीडिया प्लेटफार्म ।
1 thought on “What is worth of cardano blockchain and ADA Coin in 2022”