How to create free account on Binance exchange

Spread the love

Binance exchange ट्यूटोरियल इन हिंदी

Binance exchange 2017 में हांगकांग में स्थापित एक प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज है। बिनेंस एक्सचेंज के मालिक चांगपेंग झाओ ( Zhao )हैं, जिन्हें लोग प्यार से “CZ” के नाम से भी पुकारते हैं।

Binance एक ऑनलाइन क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज है, इस पर कोई भी अपना अकाउंट बनाकर cryptocurrency मे व्यापार कर सकता है। बिनेंस एक्सचेंज कस्टमर को  डिजिटल ऐसेट (धन) स्टोर करने के लिए क्रिप्टो वॉलेट प्रदान करता है, बिनेंस एक्सचेंज का अपना टोकन भी “BNB” नाम से है।

Changpeng Zhao ( CZ )

CZ : –
CZ CZ एक चाइनीज – केनेडियन नागरिक है, जो हाल ही में कनाडा में रहते हैं। CZ ने मॉन्ट्रियल, कनाडा में मैकगिल विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान में पढ़ाई की है। CZ ने पढ़ाई के बाद कई तरह के जॉब किए जिनमें मैकडोनाल्ड भी एक है।
उन्होंने बिनेंस एक्सचेंज को प्रारंभ करने के लिए आवश्यक धन के लिए अपने घर को भी गिरवी रख दिया था। फोर्ब्स पत्रिका ने 2018 में क्रिप्टोकरंसी बिजनेस में CZ को तीसरा स्थान दिया। 2021 तक CZ की कुल संपत्ति 1.9 अरब डॉलर रखी गई हैं।
cz biography

Binance एक्सचेंज पर Account कैसे बनाएं?

बिनेंस क्रिप्टोकरंसी मार्केट में सबसे पॉपुलर एक्सचेंज है। बिनेंस पर अकाउंट बनाने के लिए आपके पास जीमेल अकाउंट या फोन नंबर होना चाहिए।

सर्वप्रथम Binance वेबसाइट या एंड्रॉयड एप के डेस बोर्ड पर जाएंगे तथा GMail आईडी और एक पासवर्ड बना कर क्रिएट अकाउंट (Create account) पर क्लिक करें।

मजबूत पासवर्ड के लिए उसमें अप्परकेस अल्फाबेट, न्यूमेरिकल, सिंबल आदि का उपयोग करें।

आगे हमें एक स्क्रीन दिखेगी जिसे अंगुली से स्लाइट कर मिलाना है।

Gmail ID पर 6 डिजिट का एक वेरिफिकेशन कोड आएगा उसे बॉक्स में लिखकर कंफर्म करें।

अब आपके सामने डेशबोर्ड ओपन होगा उसमें विभिन्न प्रकार के ऑप्शन दिखेंगे।

Go to deshboard ऑप्शन पर क्लिक करें एक नई स्क्रीन ओपन होगी जिसमें फोन वेरिफिकेशन के लिए कहा जाएगा।

फोन वेरीफिकेशन के लिए अपने कंट्री कोड जैसे भारत का +91 को लिखकर मोबाइल नंबर तथा जीमेल आईडी लिख कर send code पर क्लिक करें। मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा जिसमें 6 डिजिट का कोड होगा उसे बॉक्स में लिख कर सबमिट करें।

wazirx exchange par account kaise banaye?

अब एक नई स्क्रीन ओपन होगी जिसमें verify का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करें।अपनी पर्सनल डिटेल में बेसिक इनफार्मेशन जैसे पैन कार्ड नंबर, नाम , एड्रेस आदि डिटेल लिखकर बॉक्स में [✓] कर कंटिन्यू पर क्लिक करें।

अब Go to advanced verification पर क्लिक करें, आपको ID Proof के लिए आधार कार्ड , वोटर कार्ड आदि में से कोई भी उपयोग कर कंटिन्यू पर क्लिक करें।

अब आईडी प्रूफ की सामने और पीछे की फोटो डालनी है। आईडी प्रूफ की साइज 5 एमबी से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।अब अपनी फोटो को ऐड कर कंटिन्यू पर क्लिक करें। Begin verification पर क्लिक कर कैमरा ओपन कर अपना चेहरा सामने रखकर वेरीफाई करें।

इस प्रकार Binance एक्सचेंज पर आपका अकाउंट बन जाएगा अब Binance की वेबसाइट या android app जो प्ले स्टोर पर उपलब्ध है को डाउनलोड कर ट्रेडिंग कर सकते हैं।

डेशबोर्ड पर आपको Spot Markets , Future Markets ,Top Movers , आदि दिखाई देते हैं। 

Binance exchange Deshboard ( Image Credit : binance.com )

Binance एक्सचेंज पर फंड डिपॉजिट कैसे करें?

बिनेंस एक्सचेंज पर ट्रेडिंग के लिए फंड ऑफ दो प्रकार से जमा कर सकते हैं :-

1. Bank account :- binance एक्सचेंज पर फंड जमा करने के लिए आपका बिनेंस अकाउंट वेरीफाई होना चाहिए। यदि आपके पास बैंक का इंटरनेशनल डेबिट / क्रेडिट कार्ड है तो आप डॉलर बैंक से बिनेंस अकाउंट में ट्रांसफर कर क्रिप्टोकरेंसी खरीद सकते हैं।

2.P2P System :- P2P सिस्टम में एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के खाते में IMPS या UPI सिस्टम से फंड ट्रांसफर करता है तथा फंड प्राप्त होने पर वह व्यक्ति फंड भेजने वाले के वॉलेट में usdt या अन्य क्रिप्टो करेंसी ट्रांसफर कर देता है। 

सर्वप्रथम बिनेंस एक्सचेंज के डेसबोर्ड में p2p ट्रेडिंग पर क्लिक करे। 

P2P में Buy  पर क्लिक कर USDT सेलेक्ट करें।

आपको USDT बेचने वालों की लिस्ट दिखेगी उनमें जो seller Binance exchange पन वेरीफाई है उनसे ही Usdt खरीदें।

प्रत्येक seller की अलग-अलग लिमिट है जो आपके लिए सही हो उससे खरीदें। 

Buy पर क्लिक करें जिससे एक नई स्क्रीन ओपन होगी उसमें जितनी अमाउंट का आपको खरीदना है वह बॉक्स में लिखें तथा , Buy Usdt पर क्लिक करें।

अब आपको पेमेंट सिस्टम जैसे UPI , IMPS आदि जो सही लगे उससे पेमेंट करें।

Chat पर क्लिक कर आप seller से बातचीत भी कर सकते हैं ।

Transfer next  पर क्लिक कर confirm पर क्लिक करें।कुछ समय बाद आपके वॉलेट में Usdt आ जाएगा। यदि समय ज्यादा लगे तो seller से चैट कर सकते हैं।

इस प्रकार आप USDT खरीद कर बिनेंस एक्सचेंज ट्रेडिंग कर सकते हैं।

Binance एक्सचेंज पर फंड विड्रोल कैसे करें?

Binance एक्सचेंज पर फंड विड्रोल करना बहुत आसान है। हम कोइन को Usdt में बेच देंगे तथा अपने वॉलेट से Usdt को p2p ट्रेडिंग के माध्यम से बेचकर UPI के द्वारा बैंक अकाउंट में रुपए प्राप्त कर लेंगे।

1.अपने वॉलेट से Usdt को ट्रांसफर बटन के माध्यम से p2p में ट्रांसफर करें। p2p वॉलेट में Usdt को बेचने के लिए sell पर क्लिक करें।

2.आपको खरीदने वाले लोगों की लिस्ट दिखेगी उनमें से उचित का चयन करें तथा sell पर क्लिक करें। 

आप यूपीआई के माध्यम से बैंक में रुपए लेना चाहते हैं, इसलिए By Fiat पर क्लिक कर अपनी UPI ID लिखें। 

3.Sell Usdt  पर क्लिक करें। जैसे ही खरीदार आपके बैंक अकाउंट में रुपए भेज देगा आप USDT भेज देंगे। 

4.चैट के माध्यम से यदि कोई कंफ्यूजन है तो उसे दूर भी कर सकते हैं। 

5.Confirm receipt पर क्लिक करें। 

इस प्रकार आप किसी भी क्रिप्टोकरंसी को बेचकर अमाउंट को सीधे बैंक खाते में विड्रोल सकते हैं।

Binance future trading tutorial in Hindi

Binance एक्सचेंज पर फ्यूचर ट्रेडिंग करना बहुत आसान है। फ्यूचर ट्रेडिंग में हम कम फंड होने पर भी उसके दुगुनी , तीगुनी फंड के बराबर ट्रेडिंग कर सकते हैं, लेकिन इसमें जोखिम ज्यादा है। 

फ्यूचर ट्रेडिंग अनुभवी व्यक्तियों को ही करनी चाहिए, फ्यूचर ट्रेडिंग दो प्रकार से होती है। 

1.USD-M :-  इस प्रकार की ट्रेडिंग के लिए आपके फ्यूचर वॉलेट में Usdt  होने चाहिए। ट्रांसफर के बटन से हम fiat वॉलेट से फ्यूचर वॉलेट में Usdt ट्रांसफर कर सकते हैं। इसमें हमें प्रॉफिट Usdt के रूप में होता है।

2. Coin-M :- इस प्रकार की ट्रेडिंग क्रिप्टोकरेंसी coin के साथ की जाती है जैसे Btc , Ether, cardano आदि। ट्रांसफर पर क्लिक कर हम फिएट वॉलेट से coin – M वॉलेट में क्रिप्टो करेंसी ट्रांसफर कर सकते हैं। इसमें हम अपने कॉइन की क्वांटिटी बढ़ाते हैं।

Binance ऐप में मार्केट में जाकर Future Trading पर क्लिक करें , यहां हमें दिखेंगे

1.Usd – M future 

Usd  – M  पर क्लिक करें यहां बहुत सारे कॉइन दिखेंगे जैसे  Bitcoin , Etherium , Shiba inu आदि इनमें से वह एक चुने जिसमें आपको फ्यूचर ट्रेडिंग करनी है माना कि वह Btc है।

1.Btc Usdt क्लिक करें।

2.यहां हमें chart , order book ,Trade history , Transaction history आदि ऑप्शन देखेंगे। 

Binance exchange xchange Future Trading ( Image Credit : binance.com )

3.इसमें हम लॉन्ग और शार्ट दोनों कर सकते हैं।

यदि हमें लगता है कि बिटकॉइन की जो प्राइस अभी है उससे आगे बढ़ेगी या रेट ऊपर जाएगी तो हम  Long पोजीशन के रूप में Buy पर क्लिक करेंगे। 

यदि हमें लगता है कि मार्केट प्राइस से Btc की प्राइस घटेगी या नीचे जाएगी तो हम शार्ट पोजीशन के रूप में sell पर क्लिक करेंगे।

4.इसमें हम 2x से 100x तक लिवरेज सेट कर सकते हैं, लेकिन जितना गुना ज्यादा लिवरेज, नुकसान उतना ही बड़ा होगा। इसलिए हमेशा कम लिवरेज के साथ Trade करना चाहिए ज्यादा लालच नहीं करना चाहिए।

5.जिस प्रकार कि हम एंट्री लेंगे हमारी पोजीशन ओपन हो जाएगी जो Position ऑप्शन में दिखेंगी। 

6.जब हम FutureTrade लेते हैं तो हमें Isolated और Cross  type दिखाई देते हैं।

हमें आइसोलेटेड टाइप को पसंद करना चाहिए क्योंकि क्रॉस टाइप में वॉलेट में ट्रेड के अलावा बच्चे फंड को भी नेगेटिव जाने पर उपयोग हो जाएगा,

जबकि आइसोलेटेड में जितना अमाउंट सेट कर रहे हैं उतना ही उपयोग होगा। 

7.हम इसमें stoploss तथा Take Profit  सेट कर सकते हैं। स्टॉप लॉस से यदि ट्रेड हमारी एंट्री से नेगेटिव जा रहा है तो हम बड़े नुकसान से बच जाते हैं।

इस प्रकार जब भी हमें उचित लगे हम हमारी पोजीशन को क्लोज कर सकते हैं, जो भी प्रॉफिट होगा वह हमारे वॉलेट में आ जाएगा।

2. Coin – M future

Coin – M पर क्लिक करें यहां भी बहुत सारे कॉइन में फ्यूचर ट्रेड कर सकते हैं उदाहरण के लिए हम ether चुनते हैं। इसमें भी Usd – M की तरह ही 2x से 100x Liverage, Isolated or Cross , Limit Order , Market Order  आदि दिखाई देते हैं।

Limit order में हम Etherium की एक प्राइस चुन सकते हैं , जब वह प्राइस आएगी तब  हमारा ट्रेड ओपन हो जाएगा।

Market Order में जो प्राइस चल रही है उस पर ट्रेड ओपन हो जाएगा। Long करने के लिए Buy पर क्लिक करें तथा Short करने के लिए sell पर क्लिक करें। 

जब हम ट्रेड ओपन करते हैं तो हमें लिक्विडेशन प्राइस दिखाई देती है जब हमारा ट्रेड नेगेटिव जा रहा है तब Liquidation Price पर आने पर हमारा Trade बंद हो जाएगा और नुकसान हो जाएगा। Loss से बचने के लिए हम और फंड जोड़ सकते हैं जिससे Liquidation Price परिवर्तित होकर दूर हो जाएगी।

और यह भी पढ़ें :

मेटावर्ज क्या हैं और यह आपके जीवन में परिवर्तन कैसे लायेगा

FAQ

Binance exchange CEO

Changpeng Zhao

Which Cryptocurrency should I invest in 2022 ?

solana

Which project grow in 2022 on Binance ?

Metaverse & Web 3.0 project hiped in 2022

Future Trading risky Hai?

Yes ,

How much type future Trading

Two type USd – M , Coin – M


Spread the love

3 thoughts on “How to create free account on Binance exchange”

Leave a Comment