Google pay पर भी हो सकेगा क्रिप्टोकरेंसी पेमेंट!

Spread the love

Alphabet.incs ने गूगल कंपनी के पेमेंट सिस्टम को ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी फ्रेंडली तथा Google pay पर  क्रिप्टोकरंसी को लाने के लिए PayPal के पूर्व कार्यकारी अधिकारी अर्नाल्ड गोल्डबर्ग को नियुक्त किया है।

बिल रेडी गूगल के गाने चंपा के अध्यक्ष ने कहा यह कदम क्रिप्टो करेंसी के साथ अन्य वित्तीय सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला बनाने के लिए टीम बनाना उस रणनीति का हिस्सा है। 

भविष्य में हो सकता है हम क्रिप्टोकरंसी बिटकॉइन, एथेरियम आदि को पेमेंट के रूप में Google Pay पर देखें।

बड़ी टेक कंपनियों ने क्रिप्टोकरेंसी को आम आदमी के जीवन में लाभदायक बनाने के लिए तकनीकी व्यवस्था तैयार करना प्रारंभ कर दिया है।

रशियन गवर्नमेंट क्रिप्टो करेंसी को रेगुलेट करने के बिल पर विचार करेगी।

रूस क्रिप्टोकरंसी रेगुलेट करने पर बिल ला सकता है रशियन सरकार ने अभी कुछ समय पहले कहा था कि रूस में क्रिप्टोकरेंसी की माइनिंग और व्यापार को पूर्णतया बंद किया जाएगा।

इस खबर का मार्केट पर नेगेटिव इंपैक्ट पड़ा था जिससे मार्केट कुछ नीचे चला गया था।

वित्त मंत्रालय ने सरकार को बताया कि 2 ट्रिलियन रूसी रूबल की क्रिप्टोकरेंसी रशियन नागरिकों के पास है।

अब रूसी सरकार के वित्त मंत्रालय की तरफ से क्रिप्टोकरंसी को रेगुलेट करने के बिल को रिव्यू किया जाएगा।

cointeligraph.com के अनुसार वित्त मंत्रालय ने रूसी सरकार के उपाध्यक्ष दिमित्री चेर्निशेंको को एक पत्र लिखा है

जिसमें सरकार को एक रेगुलेशन प्रस्ताव प्रदर्शित किया है। इसमें क्रिप्टोकरंसी का देश में उपयोग बैंकिंग सिस्टम के सुपर विजन में KYC के साथ करने की वकालत की गई है।

इस प्रकार दुनिया क्रिप्टो करेंसी को रेगुलट करने पर विचार कर रही हैं, El Selvador देश ने तो बिटकॉइन को लीगल टेंडर घोषित कर दिया है।


Spread the love

Leave a Comment