क्रिप्टो एक्सचेंज रिजर्व फंड रिपोर्ट
नमस्ते दोस्तों, FTX crypto exchange के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैम बैंकमैन-फ्राइड के द्वारा अमेरिका में दिवालियापन (bankruptcy) की अर्जी दाखिल की गई है।
FTX एक्सचेंज ने Solana ब्लॉकचेन में बड़ा निवेश कर रखा था, जिससे Solana व उसके ब्लॉकचेन के दूसरे कॉइन की वैल्यू बहुत तेजी से घट गई है, जिससे निवेशकों को बड़ी मात्रा में घाटा हुआ हैं।
क्रिप्टो की दुनिया में अब क्रिप्टो एक्सचेंज के रिजर्व फंड को लेकर बहस छिड़ गई हैं।
एक्सचेंजो ने कहां – कहां निवेश कर रखा है, यह निवेशक जानना चाह रहे हैं।
क्रिप्टो एक्सचेंज अब अपने फंड रिजर्व को सार्वजनिक रूप से प्रकाशित करने के लिए हाथ-पांव मार रहे हैं।
क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज (cryptocurrency exchange) पारदर्शिता बढ़ाने व निवेशकों को विश्वास दिलाने के लिए अपने एक्सचेंज का मार्कल-ट्री प्रूफ ऑफ रिजर्व का प्रमाण पत्र जारी करेंगे।
मार्कल-ट्री (Markal – tree) एक डाटा संरचना है जिसका उपयोग कंप्यूटर विज्ञान में किया जाता हैं इन्हें “binary hash trees” भी कहते हैं।
हम आपके लिए मुख्य क्रिप्टो एक्सचेंज के रिजर्व फंड की जानकारी लेकर आए हैं।
proof of reserve