Wazirx exchange
Table of Contents
Wazirx exchange एक भारतीय क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज है जिस पर प्रमुख क्रिप्टो कोईन का लेनदेन होता है। भारत के सबसे बड़े क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज wazirx को निश्चल सेठी ने 2017 में स्टार्ट किया तथा इसका मुख्यालय मुंबई में है।
क्रिप्टो करेंसी मार्केट की मुख्य सभी कोइंस wazirx पर लिस्टेड है तथा wazirx को नवंबर 2019 को Binance एक्सचेंज द्वारा खरीद लिया गया।
अभी निश्चल सेठी wazirx के CEO है और एक्सचेंज का Wrs नाम से टोकन भी है। Wazirx , cryptocurrency स्टोर करने के लिए वॉलेट भी प्रदान करता हैै।
Nischal Shetty
निश्चल शेट्टी ने कंप्यूटर साइंस मेें स्नातक की डिग्री बेंगलुरु, कर्नाटक के विश्वेश्वरैया टेक्नोलॉजिकल विश्वविद्यालय से प्राप्त की है। wazirx से पहले इन्होंने बहुत जगह सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी की है।
Wazirx iOS और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। Play Store से wazirx को डाउनलोड करें।
1.ऐप को ओपन करें तथा sign in पर क्लिक करें।
2.Gmail ID लिखे तथा एक स्ट्रांग पासवर्ड बनाए। ई-मेल पर वेरिफिकेशन mail लाएगा उसको वेरीफाई करें। आगे कंटिन्यू पर क्लिक करें।
3.एक नई स्क्रीन ओपन होगी उसमें अपने मोबाइल नंबर लिखें। मोबाइल पर OTP आएगा उसे बॉक्स में लिखें तथा Next पर क्लिक करें।
4.Security updated लिखा हुआ आएगा, ok पर क्लिक करे।
5.अपने कंट्री के लिए इंडिया सलेक्ट करें तथा कंपलीट KYC पर क्लिक करें।
6.अपनी पर्सनल डिटेल जैसे नाम, जन्म तिथि, पता, शहर आदि लिखें ।
7. PAN Card नंबर लिखे थे तथा फोटो अटैच करें। अपने आधार कार्ड नंबर लिखे तथा फोटो अपलोड करें।
8.अब आधार कार्ड के साथ अपनी सेल्फी ले तथा अपलोड करें।अपने फोटो की साइज को हमेशा कम रखें।
9. Submit Verification पर क्लिक करें।
अब 1 से 3 दिन में आपको wazirx की तरफ से रिप्लाई आएगा तथा आपका verification कंप्लीट हो जाएगा।
इसप्रकार Wazirx एक्सचेंज पर आपका अकाउंट बन जाएगा।
Wazirx एक्सचेंज पर fund deposit केसे करें ?
Wazirx एक्सचेंज पर फंड दो प्रकार से डिपाजिट कर सकते हैं : –
1.Net Banking & UPI : – नेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से हम 100 रुपए से 200000 रूपए तक फंड जमा कर सकते हैं, आपका अकाउंट वेरीफाई होना चाहिए। Mobokwik वॉलेट में रुपए डिपॉजिट कर UPI के माध्यम से वजीरएक्स वॉलेट में भेज सकते हैं। 1.77% सर्विस चार्ज लगेगा।
सर्वप्रथम wazirx एक्सचेंज के वॉलेट में जाएं।
Rupee ( INR) में deposit पर क्लिक करें, एक नई स्क्रीन ओपन होगी उसमें instant deposit ऑप्शन में Mobokwik वॉलेट पर क्लिक करें।
अमाउंट लिख कर Go to Payment ऑप्शन पर क्लिक करें।
UPI पर क्लिक करें, यूपीआई आईडी डालकर submit पर क्लिक करें।
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे बॉक्स में लिखकर Authenticate पर क्लिक करें। आपका UPI ID save हो जाएगा।
यूपीआई वेरीफाइड होने के बाद अमाउंट लिखकर continue पर क्लिक करें।
Mobokwik wallet से Pay कर देंगे ।
कुछ समय बाद अमाउंट Wazirx wallet में आ जाएगा।
2.Wazirx P2P : – wazirx exchange में P2P के माध्यम से भी deposit कर सकते हैं। यह एक डिसेंट्रलाइज व्यवस्था है। P2P माध्यम में एक खरीददार व्यक्ति, दूसरे बेचने वाले व्यक्ति से क्रिप्टो करेंसी खरीदता है
और यूपीआई के माध्यम से उसके बैंक अकाउंट में रुपए भेज देता है। रुपए प्राप्त होने पर seller, cryptocurrency / Usdt को खरीदार के वॉलेट में ट्रांसफर कर देता है।
Wazirx एक्सचेंज के P2P डेशबोर्ड पर जाए तथा अपनी XID बनाकर , रजिस्टर्ड करें।
Usdt वेरीफाई seller से ही खरीदें।
Buy पर क्लिक करें तथा UPI के माध्यम से seller को पेमेंट करें।
I have paid क्लिक करें तथा Yes I Paid पर क्लिक करें।
कुछ समय बाद आपके अकाउंट में USDT आ जाएंगे। इस प्रकार आप USDT प्राप्त कर क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग कर सकते हैं।
Wazirx एक्सचेंज पर फंड withdrawal कैसे करें ?
Wazirx एक्सचेंज पर फंड अपने वॉलेट से बैंक में ट्रांसफर करना बहुत आसान है।
1.सर्वप्रथम Wazirx ऐप को ओपन कर सेटिंग पर क्लिक करें, यहां अकाउंट सेटिंग पर क्लिक कर Payment ऑप्शन पर क्लिक करें।
2.Add A New Payment ऑप्शन पर क्लिक कर अपने बैंक डिटेल भरे तथा वेरीफाई करें।
3.अब Funds पर क्लिक करें। आपके अकाउंट में यदि Coin है तो उन्हें बेचकर INR में कन्वर्ट करें।
4.INR में Withdrawal ऑप्शन पर क्लिक करें, यहां दो प्रकार से विड्रोल कर सकते हैं :-
1.Instant Withdrawal :- इसमें आप ₹1000 से ₹200000 तक विड्रोल कर सकते हैं। इसमें 10 रुपए प्रत्येक ट्रांजैक्शन की फीस लगेगी।
Instant Withdrawal पर क्लिक करें।
एक नई विंडो ओपन होगी जिसमें आपके बैंक खाते की डिटेल होगी। आप जितना अमाउंट विड्रोल करना चाहते हैं उसे बॉक्स में लिखें तथा रिमार्क में कुछ शब्द लिख कर सबमिट पर क्लिक करें।
मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे बॉक्स में लिखकर Authenticate पर क्लिक करें।
जीमेल में एक मेल आएगा उसको अप्रूव करें, अब विड्रोल Verification Complited लिखा आएगा। कुछ समय बाद अमाउंट आपके खाते में जमा हो जाएगी।
2.NEFT :- इसमें ₹1000 से ₹5000000 तक ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। इसमें फीस ₹5 प्रतीक ट्रांजैक्शन की लगेगी। इसमें 30 मिनट से कुछ घंटों का समय लग सकता है।
Wazirx exchange पर क्रिप्टोकरेंसी Buy / Sell कैसे करें?
Wazirx exchange का इंटरफेस बहुत बढ़िया है जिससे क्रिप्टोकरंसी को Buy / Sell करना बहुत Easy है।
सर्वप्रथम Wazirx एप के मार्केट के ऑप्शन पर क्लिक करें, यहां पर आप INR,Usdt, WRX तथा BTC pair में ट्रेडिंग कर सकते हैं।
जिस Pair में ट्रेडिंग करनी है उस पर क्लिक करें तथा Coin सेलेक्ट करें।
मार्केट में Buy और Sell के आर्डर, chart दिखाई देंगे। आप कॉइन को दो प्रकार से खरीद सकते हैं
Market Order :- जो Coin का मूल्य मार्केट में चल रहा है उस पर खरीद सकते हैं।
Limit Order :- लिमिट ऑर्डर में जिस रेट पर खरीदना है उसे लिखकर तथा क्वांटिटी लिखकर Buy पर क्लिक करें, जब रेट आएगा तो ऑर्डर लग जाएगा।
इसी प्रकार से ही क्रिप्टोकरेंसी को मार्केट ऑर्डर और लिमिट ऑर्डर से Sell कर सकते हैं।
FAQ
Binance ने किस Indian Cryptocurrency exchange ko खरीदा है ?
Wazirx Exchange
क्या wazirx एक्सचेंज पर UPI से रूपए डिपॉजिट कर सकते हैं ?
Yes
अन्य लेख पढ़ें :-
What is Blockchain technology in Hindi ?
Web 3.0 kya hai or yah kaise kary karata hai ?
6 thoughts on “Wazirx exchange पर free में अकाउंट कैसे बनाएं?”