(DeFi Project, Passive income, coins staking, choose Right Lending Protocols)
क्रिप्टो करेंसी व ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के बारे में चारों तरफ बातचीत हो रही है कुछ सकारात्मक तथा कुछ लोग नकारात्मक बोल हैं।
यदि सही तरीके से क्रिप्टो में इन्वेस्ट किया जाए तो स्टॉक मार्केट की तरह ही क्रिप्टो मार्केट में भी अच्छा रिटर्न मिल सकता हैं।
प्रसिद्ध निवेशक वारेन बफेट ने कहा है :-
यदि आप सोते समय पैसे कमाने का कोई
तरीका नहीं खोजते हैं, तो आप
मरते दम तक काम करते रहेंगे।
What is DeFi Project ?
Table of Contents
आज हम बात करेंगे DeFi अर्थात डिसेंट्रलाइज फाइनेंस इसमें आप अपने Assets को staking या landing कर उस पर ब्याज के रूप में रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
बैंक में हम रुपयों को जमा करते हैं तो उस पर हमें ब्याज मिलता है उसी प्रकार क्रिप्टो करेंसी में अपने coins की स्टैकिंग अर्थात अपने क्रिप्टो करेंसी को उधार देने पर अच्छा रिटर्न मिलता है।
स्टेकिंग सर्विस बहुत सारे एक्सचेंज उपलब्ध कराते हैं जैसे Binance , kucoin , Bitbuy , Gate.io etc. स्टेकिंग कर हम passive income जनरेट कर सकते हैं।
हम अपने ऐसेट लोंग टर्म रिटर्न के लिए एक्सचेंज वॉलेट में रखते हैं उन्हें बेचते नहीं हैं।
यदि इन्हीं Assets जैसे BNB , BTC ,ETH , USDT , DOT आदि को स्टेकिंग पर रखते हैं तो उन पर अच्छा रिवार्ड्स रिटर्न के रूप में मिलेगा।
अपने आप Asset की क्वांटिटी भी बढेगी की तथा समय के साथ वैल्यू भी बढ़ेगी जिससे हमारी Free Income बनेगी।
DeFi Platform एक्सचेंज पर क्रिप्टोकरेंसी की आपूर्ति बनाए रखने के लिए Asset Staking के बदले उपयोगकर्ता को वार्षिक रिटर्न प्रदान करते हैं।
Advantage of DeFi Project
(1) कोई भी व्यक्ति अपने पसंद के DeFi Project तथा स्टैकिंग की समय सीमा तय करने के लिए स्वतंत्र होता हैं।
(2) यह स्मार्ट कांट्रेक्ट पर कार्य करता है अतः स्वचालित हैं।
(3) इसमें उपयोगकर्ता को अपने Asset का मालिकाना हक किसी तीसरे पक्ष या प्लेटफार्म को देने की जरूरत नहीं,
उसी एक्सचेंज पर स्टेकिंग की सुविधा मिल जाती हैं। स्टैकिंग की सर्विस अपनी इच्छा अनुसार चालू या बंद कर सकते हैं।
(4) DeFi प्लेटफॉर्मो की रेगुलर ऑडिट होती है जिससे वे सुरक्षित हैं।
(5) तनावमुक्त :- Staking पर Asset का ब्याज ऑटोमेटिक अर्थात अपने आप कैलकुलेट होता है तथा खाते में जुड़ जाता हैं।
Passive income के लिए अन्य किसी खर्चे या रखरखाव की आवश्यकता नहीं होती हैं।
DeFi प्लेटफार्म की वरीयता सूची, क्रिप्टोकरेन्सी की टोटल वॉल्यूम लॉक्ड (TVL) के आधार पर बनाई जाती हैं।
Examples of DeFi Platform
(1) Aave :-
(१) Aave 20 से ज्यादा क्रिप्टोकरेंसी को सपोर्ट करता हैं।
(२) Aave पर बीमा की सुविधा उपलब्ध हैं।
(३) Aave पर फ्लैश लोन के लिए अन्य DeFi प्लेटफार्मों के बीच मध्यस्थता करने की सुविधा हैं।
(४) Aave का एक गवर्नेंस टोकन है जो स्टेकिंग करने पर मिलता है।
(2) Compound Finance :-
(१) कंपाउंड फाइनेंस पर क्रिप्टो करेंसी staking करते हैं तो उस पर गवर्नेंस टोकन कंपाउंड टोकन मिलता हैं। (२) यहां भी टोकन का बीमा करा सकते हैं।
(३) Interest को Swap कर सकते हैं।
(3) dYdx :-
dYdx platform में उच्च लिवरेज के साथ Future Trading भी कर सकते हैं इसमें ब्याज दरें फ्लोटिंग है।
How I choose Right Lending Protocols ?
मार्केट में बहुत सारे क्रिप्टो लैंडिंग प्लेटफॉर्म है उनमें से सही की पहचान निम्न आधार पर कर सकते हैं (Key point)
Relative Rates :- यदि किसी लैंडिंग प्लेटफार्म पर अपने ग्रुप के अन्य प्लेटफार्म की तुलना में ब्याज दरें ( interest rate ) ज्यादा मिल रही हैं तो वहां जोखिम भी ज्यादा होगा। अतः सोच समझकर प्लेटफार्म का चयन करें।
Custody :- उसी प्लेटफार्म का उपयोग करें जहां पुंजी को आप अपने अनुसार deposit or withdrawal कर सकते हैं।
Audit History :- प्लेटफार्म की ऑडिट रिपोर्ट होनी चाहिए।
Social presence :- प्लेटफॉर्म की सोशल प्लेटफॉर्म लाइक Twitter, Telegram, Facebook, YouTube आदि पर उपस्थिति होनी चाहिए तथा प्लेटफार्म को कम्युनिटी का सपोर्ट होना चाहिए।
3 popular cryptocurrencies used in DeFi landing
Dai ( DAI )
USD Coin (USDC)
निष्कर्ष
Crypto को अभी रेगुलेट होना हैं, नए लोग क्रिप्टो के विज्ञापन देखकर सोचते हैं जैसे क्रिप्टोकरेन्सी में निवेश करके रातो रात अमीर बन जाएंगे।
क्रिप्टो के बारे में पूरी जानकारी न लेकर या खुद की रिसर्च नहीं कर सीधा अपना अमूल्य धन इन्वेस्ट कर देते हैं या फ्यूचर मार्केट में हाई लिवरेज लेकर ट्रेड कर देते हैं , जिससे अपना धन गवा देते हैं।
उसकी जगह DeFi Platform पर Staking Service का उपयोग कर Passive income जनरेट कर सकते हैं।
अन्य लेख पढ़ें :-
क्रिप्टो करेंसी क्या है ? समाज को यह कैसे प्रभावित कर रही हैं।
ब्लोकचेन टेक्नोलॉजी क्या हैं ?
binance par account kaise banaye ?
What is Web 3.0 & What is future of Web 3.0
2 thoughts on “How to earn passive income (Free Income) with Crypto”