( binance staking, auto invest, Binance lanchpool, dual investment, passive income )
What is Passive Income ?
Table of Contents
Passive Income वह आय हैं जिसे प्राप्त करने और बनाए रखने के लिए कम से कम कार्य करना पड़े। Passive Income व्यक्ति को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करती है सेवानिवृत्त लक्ष्यों को पूरा करने के लिए निष्क्रिय आय आपको सहायता कर सकती है।
आप यदि क्रिप्टो फील्ड में नए सदस्य हैं और आपको नहीं पता कि कौन से कॉइंस में निवेश करना चाहिए या ट्रेडिंग कैसे करते हैं तो आप केवल Binance एक्सचेंज के earn सर्विस से भी अच्छी मात्रा में Passive income जनरेट कर सकते हैं।
बाइनेंस एक्सचेंज पर Passive Income कैसे बनाएं ?
बाइनेंस एक्सचेंज की वेबसाइट पर जाकर earn सेक्शन पर क्लिक करें।
आपको निम्नलिखित source of passive income दिखाई देंगे :-
(1) Saving
beginner passive income का स्रोत है saving। आप अपने binance एक्सचेंज के वॉलेट में उपलब्ध coins को hold करते हैं तो उससे एक्स्ट्रा कोई लाभ नहीं है, लेकिन यदि Binance की सेविंग स्कीम का प्रयोग करते हैं तो हमें कॉइन पर एक निश्चित ब्याज मिलता हैं जिससे एक्स्ट्रा इनकम हो जाती हैं।
सेविंग ऑप्शन में दो प्रकार की सेविंग हैं :-
(१) Flexible Saving :-
फ्लैक्सिबल सेविंग में हमारे coins Locked नहीं होंगे अर्थात हम अपने अनुसार कोइंस का सेविंग अकाउंट बंद व चालू कर सकते हैं।
Axe, cake, Solana, USDT, और BTC सहित कुल 140 coins पर यह सुविधा उपलब्ध हैं।
(२) Locked Saving :-
लॉक्ड सेविंग में एक समय सीमा के लिए आपके coins लॉक्ड हो जाते हैं।आप अवधि पूर्ण होने पर ही coins का उपयोग कर सकते हैं। ब्याज दर इसमें ज्यादा मिलती हैं।
AXE, Cake, USDT, BTC, EGLD, Link, MDX और FUN आदि पर यह सुविधा उपलब्ध हैं।
(2) Staking
स्टैकिंग सर्विस में हम अपनी क्रिप्टो करेंसी को उधार देते हैं उपयोग के लिए, इसके बदले हमें अच्छा रिवार्ड रिटर्न के रूप में मिलता हैं।
(१) Locked staking :-
लोक्ड स्टेकिंग में आप अपने स्पोट वॉलेट में उपलब्ध Coins (POS) को 7 से 90 दिनों तक की अवधि के लिए लॉक करने के लिए रखते हैं, तो आप स्टैकिंग रिवार्ड प्राप्त कर सकते हैं। यह सेविंग की तरह ही हैं, लेकिन ब्लॉकचेन नेटवर्क को चलाने के लिए आप एक क्रिप्टो करेंसी वॉलेट में अपना फंड रखते हैं और आपको रिवार्ड मिलता हैं।
(२) DeFi staking :-
DeFi स्टैकिंग में कुछ विशिष्ट क्रिप्टोकरंसी पर उच्च वार्षिक आय प्रदान की जाती है इसमें रिस्क फैक्टर भी हैं।
(3) Launchpool
बाइनेंस प्लेटफार्म पर लॉन्च किए जा रहे नए टोकन का हिस्सा पाने के लिए आप अपने BNB, BUSD और अन्य क्रिप्टो करेंसी को लोक करते हैं, इसके बदले आपको कुछ मात्रा में नया टोकन मिलता हैं।
(4) Binance dual investment
ड्यूल इन्वेस्टमेंट ऑप्शन के द्वारा भी आप Passive इनकम अर्जित कर सकते हैं। इसमें आप अपनी क्रिप्टो को होल्डिंग कर बाजार की दिशा पर दांव लगाते हैं। इसमें आप दांव लगाने वाले दिन से डिलीवरी की तारीख तय करते हैं। उस दिन दांव चाहे सही हो या गलत, आप को बढ़ी हुई आय मिलेगी।
उदाहरण के लिए आपके पास 1 BTC हैं।
Spot Rate है $38555, APY हैं 37.60% तथा स्ट्राइक मूल्य है $43000 सेट करते हैं तथा सब्सक्राइब बटन पर क्लिक करते हैं।
16 दिन बाद यदि BTC strike Rate $43000 से अधिक या उसके बराबर हैं, तो आपको 1 BTC का भुगतान $43000 और ब्याज मिलाकर 43752 BUSD मिलेंगे। लेकिन 16 दिन बाद यदि BTC स्ट्राइक रेट से कम है तो आपको 1BTC वापस और ब्याज 0.0175 btc मिलाकर 1.0175 BTC मिलेगा। अतः आपको दोनों तरीकों में फायदा होगा।
(5) Auto invest plan :
Making passive income with auto invest :- अनुभवी व्यापारी भी यह नहीं जानते कि बाजार में कब एंट्री लेनी है और कब एग्जिट करना हैं, इसलिए DCA करके Crypto खरीदने से जोखिम कम रहता हैं।
Binance exchange ने 23 नवंबर को earn section में एक नया फिचर Auto Invest प्रारंभ किया हैं। इसको ऐसे बनाया गया है कि आपके वॉलेट में जो फंड है वह अपने आप निवेश होगा और जो रिटर्न होगा वह ऑटोमेटिक आपके अकाउंट में जमा हो जाएगा। Auto Invest best में आप दैनिक, साप्ताहिक और मासिक समय सीमा के अनुसार अपने Spot वॉलेट में उपलब्ध Coins का उपयोग कर आवर्ती खरीद का शेड्यूल तय करते हैं। शेड्यूल के अनुसार आपकी खरीद होती रहेगी और जो APY होगी उसके अनुसार ब्याज बनेगा वह आपके खाते में जुड़ जाएगा। Auto Invest प्लान से बाहर निकलना भी आसान हैं।
निष्कर्ष
आपको क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग का अच्छा ज्ञान नहीं है तो आप Binance exchange पर saving, staking, Lanchpool, Auto Invest आदि types of passive income से सुरक्षित तरीके से धन अर्जित कर सकते हैं।
और यह लेख भी पढे
Wazirx exchange पर अकाउंट कैसे बनाएं?
FAQ
Auto invest क्या है ?
Auto – Invest आपको स्वचालित निवेश की सुविधा देता है इसमें आप उस क्रिप्टो करेंसी को चुनते हैं जिसे आप नियमित रूप से खरीदना चाहते हैं खरीदी गई क्रिप्टो Flexible account में जमा हो जाएगी तथा आपको पैसिव इनकम प्राप्त होगी।
How many auto invest plans can I subscribe ?
Auto invest plans की कोई अधिकतम सीमा (Limit) नहीं हैं, आप प्लांस चुनने के लिए स्वतंत्र हैं।
APR(average annual return) कैसे calculate करते हैं ?
APR ज्ञात करने के लिए पिछले 7 दिनों की औसत दैनिक ब्याज दर को 365 से गुणा किया जाता हैं।